40 लाख की लागत से होगा छह सड़कों का निर्माण
प्रखंड क्षेत्र स्थिति अकोल्ही पंचायत में 40 लाख की लागत से छह सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इसमें विभिन्न योजनाओं के तहत ईंटीकरण, मिट्टीकरण व पीसीसी आदि कार्य शामिल हैं. जिन सड़कों का निर्माण होना है उनमें ककर घटी दलित बस्ती में चार लाख 95 हजार की लागत से पीसीसी का निर्माण,दलित बस्ती से लाबदा […]
प्रखंड क्षेत्र स्थिति अकोल्ही पंचायत में 40 लाख की लागत से छह सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इसमें विभिन्न योजनाओं के तहत ईंटीकरण, मिट्टीकरण व पीसीसी आदि कार्य शामिल हैं.
जिन सड़कों का निर्माण होना है उनमें ककर घटी दलित बस्ती में चार लाख 95 हजार की लागत से पीसीसी का निर्माण,दलित बस्ती से लाबदा सिसहानी तक जानेवाली सड़क का पांच लाख 17 हजार की लागत से मिट्टी करण व ईंटीकरण,भलुवाही गुड्डू सिंह के घर से सेलरापुर से नहर पुल तक जानेवाली सड़क का आठ लाख की लागत से मिट्टीकरण, विशुनपुरा बाजार में चार लाख 97 हजार की लागत से पीसीसी कार्य, उड़ियानपुर पिच सड़क से सामुदायिक भवन को जानेवाली सड़क का नौ लाख 92 हजार की लागत से मिट्टीकरण व ईंटीकरण का काम तथा पुखरेड़ा पिच सड़क से बदन राम के घर तक जानेवाली सड़क का सात लाख 33 हजार की लागत से पीसीसी निर्माण शामिल है. मुखिया हरेंद्र सिंह ने उद्घाटन करते हुए कहा कि
सरकार का मुख्य उद्देश्य जहां आमजन को विकास के रास्ते से जोड़ना है, वहीं दूसरी ओर सभी सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ना है. श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही और सड़कों का शिलान्यास किया जायेगा. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी अमित नारायण, सचिव शिवलाल चौधरी, संजीव कुमार गिरि, रामनाथ यादव,सुदर्शन प्रसाद, अनिरुद्ध प्रसाद, विनोद यादव, नंदलाल कुशवाहा, संजय कुशवाहा, अनिरुद्ध कुशवाहा, डॉ उदय भान राम सहित अन्य लोग उपस्थिति थे.