आजादी के जश्न में सराबोर रहे लोग

. 69 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को आन, बान और शान से गगन में तिरंगे लहरा उठे. खुशनुमा माहौल के बीच मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह हुआ. डीएम राहुल कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इससे पूर्व परेड का डीएम और एसपी निताशा गुरिया ने निरीक्षण किया. एसएस बालिका उच्चतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2015 11:58 PM

. 69 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को आन, बान और शान से गगन में तिरंगे लहरा उठे. खुशनुमा माहौल के बीच मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह हुआ. डीएम राहुल कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इससे पूर्व परेड का डीएम और एसपी निताशा गुरिया ने निरीक्षण किया.

एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया. इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्र, स्वतंत्रता सेनानी, सांसद जनक राम, अपर समाहर्ता जयनारायण झा, एडीएम एचएन देव, डीडीसी सुनील कुमार, डीइओ अशोक कुमार, सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह, एसडीएम रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमार, जिला पार्षद के अध्यक्ष चंदा सिंह, बीएमपी, सैफ, बिहार पुलिस, होमगार्ड, अगिAशामक, वीएम इंटर कॉलेज के एनसीसी, स्काउट गाइड, एसएस बालिका की स्काउट गाइड, डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी, स्काउट गाइड, डीएवी मिडिल स्कूल के स्काउट गाइड, डीएवी बालिका स्कूल की स्काउट गाइड आदि के प्लाटून कमांडर ने तिरंगे को सलामी दी.

Next Article

Exit mobile version