रेशम की डोर में बंधा प्यार

गोपालगंज : शनिवार को भाई-बहन का पवित्र प्यार रेशम के डोर में बंध गया. गांव से शहर तक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. गौरतलब है कि इस वर्ष राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 1:50 बजे दिन से था. अहले सुबह से ही बहने शुभ मुहूर्त का इंतजार करती रही. दो बजते ही राखी बांधने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2015 11:11 PM
गोपालगंज : शनिवार को भाई-बहन का पवित्र प्यार रेशम के डोर में बंध गया. गांव से शहर तक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. गौरतलब है कि इस वर्ष राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 1:50 बजे दिन से था. अहले सुबह से ही बहने शुभ मुहूर्त का इंतजार करती रही. दो बजते ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा.
बहनों ने भाइयों के पास पहुंच कर जहां राखी बांधा वहीं कई भाइयों के पास डाक से भी रिश्ते के डोर पहुंची थी. वे बहने जो बहुत दूर है डाक या अन्य संसाधन से भेजी हुई राखियों को भाइयों ने अपनी कलाइयों पर बांधा. इस दौरान मोबाइल से शुभ कामनाएं भी भेजी गयी.