अनाथ हो गये भोला के पांच बच्चे

हथुआ : विधायक रामसेवक सिंह के कहने पर स्वाभिमान रैली में खाना बनाने जा रहे भोला महतो की मौत की खबर आते ही गांव में कोहराम मच गया. उस पर दो भाई, चार बेटी व एक बच्चे की जिम्मेवारी थी. पांचों बच्चों को लेकर भोला की पत्नी रीता देवी बेसुध पड़ी है. लेकिन, अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2015 11:12 PM
हथुआ : विधायक रामसेवक सिंह के कहने पर स्वाभिमान रैली में खाना बनाने जा रहे भोला महतो की मौत की खबर आते ही गांव में कोहराम मच गया. उस पर दो भाई, चार बेटी व एक बच्चे की जिम्मेवारी थी. पांचों बच्चों को लेकर भोला की पत्नी रीता देवी बेसुध पड़ी है. लेकिन, अब तक कोई भी आर्थिक मदद नहीं पहुंचायी है.
गौरतलब है कि 30 अगस्त को आयोजित स्वाभिमान रैली में पटना खाना बनाने के लिए 28 अगस्त की रात को घर निकला था. उसके साथ मटीहानी नैन व कमला प्रसाद के टोला गांव के मंगल साह के पुत्र शीबू कुमार था. इसके अलावा थावे प्रखंड के भी दो मजदूर साथ में थे. सभी मजदूर सूमो से निकले थे. वहीं, कमला प्रसाद के टोला गांव के शीबू कुमार की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
घटना के सूचना पर तोता राम के टोला गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. शनिवार की सुबह गांव में शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी गीता देवी बेहोश हो यी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. स्थानीय विधायक रामसेवक सिंह ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी है.

Next Article

Exit mobile version