10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक शिक्षा केंद्र होंगे पुस्तकालययुक्त

गोपालगंज : जिले के सभी लोक शिक्षा केंद्र पुस्तकालययुक्त होंगे. यह बात एसआरपी सुनील कुमार द्विवेदी ने जिले के सभी केआरपी व प्रखंड समन्वयकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए राशि मुहैया करा दी गयी है. निर्धारित पुस्तकें ही पुस्तकालयों में होंगी. सिलाई-कढ़ाई द्वारा महिलाओं में साक्षरता के साथ-साथ […]

गोपालगंज : जिले के सभी लोक शिक्षा केंद्र पुस्तकालययुक्त होंगे. यह बात एसआरपी सुनील कुमार द्विवेदी ने जिले के सभी केआरपी व प्रखंड समन्वयकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए राशि मुहैया करा दी गयी है. निर्धारित पुस्तकें ही पुस्तकालयों में होंगी. सिलाई-कढ़ाई द्वारा महिलाओं में साक्षरता के साथ-साथ उनका कौशल विकास किया जायेगा.

आठ सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोक शिक्षा केंद्र पर साक्षरता झंडा फहराया जायेगा. इस दिन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से नवसाक्षर महिलाओं को जोड़ना उत्सव के रूप में मनाया जायेगा. समारोह आयोजन के दौरान जन प्रतिनिधियों स्थानीय कलाकारों, मीना मंच व बाल संसद की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. केंद्रों पर प्रभातफेरी सहित कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.

इसमें प्रेरक तथा नव साक्षरों की भूमिका अहम होगी. उन्होंने केआरपी तथा प्रखंड समन्वयकों से सांसद आदर्श ग्राम का सर्वे कर असाक्षरों को चिह्न्ति कर उसे पूर्ण साक्षर बनाने की कार्ययोजना बना कर जिले को सूची सौंपने का निर्देश दिशा. साक्षरता तथा स्वच्छता संबंधित कई बातों की भी जानकारी दी गयी. मौके पर केआरपी साधना कुमारी, उषा कुमारी, शैल कुमारी, रंभा कुमारी, माला कुमारी, महेश त्रिपाठी, सर्वेश्वर उपाध्याय सहित केआरपी व प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें