गोपालगंज : वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिपुरारि शरण शर्मा की हत्या के तीसरे दिन तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को अधिवक्ता न्यायालय कार्य का काम छोड़ कर सड़क पर पुलिस के खिलाफ उतर गये. अधिवक्ताओं ने समाहरणालय गेट को जाम कर दिया.
प्रदर्शन करने के बाद अधिवक्ता डाकघर चौराहे के पास सड़क पर धरना देकर बैठ गये. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता टाउन थाने के इंस्पेक्टर को हटाने की मांग पर अड़ गये.
अधिवक्ताओं के आक्रोश को देख चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. समझाने पहुंचे एसडीएम मृत्युंजय कुमार और एसडीपीओ मनोज कुमार को आक्रोश का सामना करना पड़ा.