मॉडल छात्रावास में पढ़ेंगी छात्राएं
बैकुंठपुर : प्रखंड के सीरसा में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के तत्वावधान में सरकार ने बालिका छात्रावास भवन बनवा कर चकाचक कर दिया है. छात्रावास भवन का उद्घाटन शिक्षा मंत्री पीके शाही के हाथों किया जा चुका है. कक्षा नौ से दस तक पढ़ाई शुरू करने की बाबत हकाम स्थित कस्तूरबा गांधी […]
बैकुंठपुर : प्रखंड के सीरसा में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के तत्वावधान में सरकार ने बालिका छात्रावास भवन बनवा कर चकाचक कर दिया है. छात्रावास भवन का उद्घाटन शिक्षा मंत्री पीके शाही के हाथों किया जा चुका है.
कक्षा नौ से दस तक पढ़ाई शुरू करने की बाबत हकाम स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र की आठवीं पास छात्राओं से 150 आवेदन जमा लिये जा चुके हैं.
इसी सत्र में पढ़ाई शुरू कर छात्रावास का लाभ देना तय है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ नंदिनी ने बताया बालिका छात्रावास में सारी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें मेडिकल फेसेलिटिज, सुरक्षा, भोजन, खेलकूद आदि शामिल हैं. इसी कैंपस में हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई होगी.
एक वार्डेन का चलन हुआ है. कुल एक सौ छात्राओं का नामांकन जल्द ही करके छात्रावास का लाभ दिया जयेगा. बालिका छात्रावास के लिए एक कमेटी का गठन कर लिया गया है, जिसमें हाइकोर्ट के हेडमास्टर, बीइओ, वार्डेन तथा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव को शामिल किया गया है.
स्थानीय विधायक मंजीत कुमार सिंह के प्रयास से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जो इस क्षेत्र के लिए बालिका छात्रावास का लाभ दिया गया. इससे ग्रामीणों बीच बेहद खुशी का माहौल है. यहां रह कर गरीबी को मात दे अब छात्राएं आवश्यक मंजिल को पा सकेंगी.