मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा : 20 परीक्षार्थी रहे गायब
गोपालगंज : मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा दूसरे दिन बुधवार को शांतिपूर्वक कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. विदित हो कि इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. दूसरे दिन प्रथम पाली की मातृभाषा विषय की परीक्षा में परीक्षार्थियों के हौसले बुलंद रहे, जबकि दूसरी पाली की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में उन्हें परेशानियों का सामना […]
गोपालगंज : मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा दूसरे दिन बुधवार को शांतिपूर्वक कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. विदित हो कि इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. दूसरे दिन प्रथम पाली की मातृभाषा विषय की परीक्षा में परीक्षार्थियों के हौसले बुलंद रहे, जबकि दूसरी पाली की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. परीक्षार्थी सवालों में उलङो रहे.
नहीं चली नकलचियों की : प्रशासन की सख्ती के कारण नकलचियों की एक न चली. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन तथा शिक्षा विभाग सक्रिय रही. अभिभावक के अपने-अपने बच्चों की परीक्षा की चिंता देखी गयी. कई अभिभावकों के नकल कराने के मंसूबे पर भी प्रशासन की सख्ती से पानी फिर गया. दूसरे दिन प्रथम पाली की मातृभाषा की परीक्षा में डीएवी परीक्षा केंद्र पर 71 परीक्षार्थियों ने भाग लिया तथा 05 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में इस केंद्र पर 36 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी एवं 01 परीक्षार्थी परीक्षा देने से अनुपस्थित रहे.
एसएस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 56 तथा अनुपस्थित होनेवालों की संख्या 05 रही, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में इसी केंद्र पर 31 परीक्षार्थी परीक्षा दिये एवं 02 अनुपस्थित रहे. एमएम उर्दू परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 55 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया तथा छह अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 17 तथा अनुपस्थित होनेवालों की संख्या 01 रही. दूसरे दिन कुल 266 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
पदाधिकारियों ने किया केंद्रों का दौरा : कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन व शिक्षा विभाग सक्रिय रहा. प्रशासन की गाड़ियां तथा उड़नदस्ते के दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी दौड़ लगाते रहे. परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी भी परीक्षार्थियों के अलावा वीक्षकों पर भी नजर लगाये रहे.
दूसरे दिन बुधवार को मातृभाषा तथा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा बीतते ही तीन सितंबर को होनेवाली अंतिम परीक्षा की तैयारी में परीक्षार्थी जुट गये हैं. गुरुवार को प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा (संस्कृत) तथा द्वितीय पाली में गणित की परीक्षा का संचालन होगा.
गणित विषय को लेकर परीक्षार्थी टेंशन में : अंतिम दिन अंतिम पाली की परीक्षा गणित विषय को लेकर परीक्षार्थी टेंशन में हैं. उन्हें अपनी अंतिम परीक्षा की चिंता सताने लगी है. वे इस फिराक में है कि वे किसी भी तरह परीक्षा में सफल हो जाये.