तीन सौ कारोबारियों पर चलेगा आयकर का डंडा
गोपालगंज : आयकर विभाग इस बार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के मूड में है. उसने इसका संकेत दे दिया है. आयकर विभाग ने से व्यापारियों की सूची ली है, जिनका वार्षिक टर्नओवर एक करोड़ से ऊपर है. ऐसे व्यापारी तीन सौ से ऊपर है, इनका अगला-पिछला रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है. विभाग अपना दायरा बढ़ाने के […]
गोपालगंज : आयकर विभाग इस बार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के मूड में है. उसने इसका संकेत दे दिया है. आयकर विभाग ने से व्यापारियों की सूची ली है, जिनका वार्षिक टर्नओवर एक करोड़ से ऊपर है.
ऐसे व्यापारी तीन सौ से ऊपर है, इनका अगला-पिछला रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है. विभाग अपना दायरा बढ़ाने के लिए लगातार कवायद कर रहा है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) पहले ही अपनी मंशा जाहिर कर चुका है. इसके तहत इस वित्तीय वर्ष में तीन सौ नये करदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य है. बैंकों से खाते, जमीन खरीद-फरोख्त, आरटीओ से वाहनों की निरंतर जानकारी मंगवायी जा रही है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इसकी शुरुआत की जा चुकी है. कुचायकोट, मीरगंज, भोरे आदि क्षेत्रों में जांच चल रही है.
इसके अलावा वाणिज्य कर विभाग से एक करोड़ से ऊपर के वार्षिक टर्नओवर वाले कारोबारियों की लिस्ट ली जा चुकी है. इनकी संख्या तीन सौ से ऊपर है. यह सभी शहर से ही संबंधित हैं. इनकी फाइलें खुलवायी जा रही है. फिलहाल इनकी जांच की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि आय के अनुसार रिटर्न दाखिल हो रहा है या नहीं.
सर्वे सर्च होंगे दोगुने
आयकर आयुक्त एसके सिंह ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष से इस बार दोगुने सर्वे व सर्च की कार्रवाई की जायेगी. पिछले वर्ष एक सर्च व लगभग 25 सर्वे थे. आयकर विभाग ने कुछ दिन पूर्व कारोबारियों की जानकारी मांगी थी, जो उन्हें दे दी गयी है.