अब गरीबों का भी होगा आशियाना
गोपालगंज : अब गरीबों का अपना आशियाना होगा. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में गोपालगंज जिले के 4175 लाभुकों को इंदिरा आवास मुहैया कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में 4175 लाभुकों को इंदिरा आवास मुहैया करा दिया जाये. विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा लाभुकों […]
गोपालगंज : अब गरीबों का अपना आशियाना होगा. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में गोपालगंज जिले के 4175 लाभुकों को इंदिरा आवास मुहैया कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में 4175 लाभुकों को इंदिरा आवास मुहैया करा दिया जाये. विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा लाभुकों को इंदिरा आवास मुहैया कराये जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
लाभुकों की एमआइएस इंट्री विभाग की वेबसाइट पर की जानी है. साथ ही उनके आधार नंबर, जॉब कार्ड नंबर एवं खाता संख्या भी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. इसके बाद जॉब कार्डधारी मजदूरों को 90 दिनों की मजदूरी भी इंदिरा आवास के भुगतान के साथ भुगतान की जायेगी, ताकि लाभुक आवास के साथ-साथ शौचालय निर्माण भी करा सके.