गोपालगंज . तीन साल बाद नगर पर्षद होल्डिंग टैक्स की वसूली करेगा. यह वसूली बुधवार से होगी. इसके लिए व्यापक तैयारी की गयी है. गोपालगंज नगर पर्षद वर्ष 2012-13 से होल्डिंग टैक्स नहीं वसूल कर रहा था. नगरवासी और नगर पर्षद टैक्स की बढ़ोतरी की जंग में उलझे रहे.
आंकड़ों के मुताबिक होल्डिंग टैक्स के रूप में दो करोड़ से अधिक का बकाया है. बोर्ड की बैठक में पुरानी दर पर होल्डिंग टैक्स वसूलने का प्रस्ताव कर पारित किया गया है. बुधवार से प्रत्येक वार्ड में टैक्स दारोगा होल्डिंग टैक्स की वसूली करेगा. इसके अलावा नगर पर्षद कार्यालय में काउंटर बनाये गये हैं, जहां शहरवासी स्वयं कार्यालय पहुंच कर टैक्स जमा कर सकते हैं.
बकायेदारों की सूची में आम से खास तक
होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों की सूची में आम से खास तक शामिल हैं. बड़े व्यवसायी हो या सरकारी दफ्तर सभी के यहां लाखों रुपये बकाया है. टैक्स की राशि रसूख वालों के यहां कुछ ज्यादा ही है. इसके अलावा टावर टैक्स और वैसे लोग जो अपने घरों का उपयोग कॉमर्शियल कार्यों में करते हैं, उनके यहां भी बड़ी राशि बकाया है.
एक नजर में टैक्स
होल्डिंग टैक्स होल्डर -11000
टैक्स की बकाया राशि – 2.28 करोड़
वसूली नहीं हुई -2012-13 से
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
बुधवार से टैक्स वसूली करायी जायेगी. लोगों में जागरूकता के लिए माइक से प्रचार कराया जायेगा. फिर भी यदि लोगों ने टैक्स जमा नहीं किया, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
राजीव प्रकाश रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी