नशा खिला कर दो को लूटा
गोपालगंज. नशा खिला कर लुटनेवाले गिरोह ने नौकरी कर वापस लौट रहे दो युवकों को अपना शिकार बना लिया है. दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. सामाचार लिखे जाने तक युवक बेहोश थे. उनके पॉकेट से मिले कुछ कागजात से पता चला है कि दोनों युवक […]
गोपालगंज. नशा खिला कर लुटनेवाले गिरोह ने नौकरी कर वापस लौट रहे दो युवकों को अपना शिकार बना लिया है. दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. सामाचार लिखे जाने तक युवक बेहोश थे. उनके पॉकेट से मिले कुछ कागजात से पता चला है कि दोनों युवक पं चंपारण मोतिहारी के रहनेवाले हैं तथा दोनों गुजरात के किसी शहर से नौकरी कर लौट रहे थे. दोनों को गिरोह के सदस्य शिकार बना लिये हैं तथा उनके सामान को लूट लिये. बुधवार की सुबह 4 बजे शहर के राजेंद्र चौक बस स्टैंड पर दो युवक अर्ध बेहोशी की हालत में पड़े थे कि कुछ लोग वहां पहुंंचे तथा दोनों को उठा कर अस्पताल पहुचाया,जहां इलाज चल रहा है. हालांकि युवकों को होश नहीं आ रहा है. उनके पॉकेट से मिले कुछ परचे से पता चला हैं कि बेहोश युवक अब्बास मियां एवं अनवर मियां बताये जा रहे हैं. अस्पतालकर्मियों का कहना है कि इलाज चल रहा है होश आने पर सच्चाई का पता चलेगा.