बूंदाबांदी कर लौट गये बादल, धरती रही प्यासी
गोपालगंज : मंगलवार की सुबह जब आसमान में बादल छाये, तो किसानों में खुशी दौड़ गयी कि अब बारिश होगी. हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल लौट गये और आसमान पुन: साफ हो गया. बारिश के लिए टकटकी लगाये किसानों की उम्मीदें एक बार टूट गयी हैं. गौरतलब है कि एक पखवारे से जिले में बारिश […]
गोपालगंज : मंगलवार की सुबह जब आसमान में बादल छाये, तो किसानों में खुशी दौड़ गयी कि अब बारिश होगी. हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल लौट गये और आसमान पुन: साफ हो गया. बारिश के लिए टकटकी लगाये किसानों की उम्मीदें एक बार टूट गयी हैं.
गौरतलब है कि एक पखवारे से जिले में बारिश नहीं हुई है. इसके कारण खेतों में जहां दरार पड़ गयी है, वहीं धान के पौधे सूख रहे हैं. ऊमस भरी गरमी और लगातार बढ़ते तापमान से आम जनजीवन बेहाल है. मंगलवार को जिले में छिटपुट बारिश हुई और कुल औसत बारिश 8.6 मिमी आंकी गयी है. वहीं, बरौली, बैकुंठपुर, सिधवलिया आदि क्षेत्रों में बिल्कुल ही बारिश नहीं हुई है.
बूंदाबूंदी के बाद ऊमस से बढ़ी बेचैनी : मंगलवार को हुई बूंदाबांदी के बाद तापमान में हल्का परिवर्तन तो हुआ, लेकिन ऊमस में हुई वृद्धि के कारण लोग बेचैन हो उठे. ऊमस के कारण दिन भर लोग पसीना पोछते रहे, वहीं मौसम में आये बदलाव के कारण डायरिया जैसी अन्य बीमारियों की आशंका बढ़ गयी है.
एक नजर में वर्षा
मंगलवार को वर्षा -8.6 मिली
सितंबर माह में कुल वर्षा -27.08
सितंबर में आवश्यक वर्षा – 222.10 मिमी