22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में रात में नहीं होती गश्ती

गोपालगंज . पुलिस को जनता की सुरक्षा की परवाह नहीं है. आये दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. खुलेआम गोली चलायी जा रही है, पर रात में पुलिस की गश्ती नहीं होती है. सोमवार की रात ‘प्रभात खबर’ ने शहर की उन जगहों की पड़ताल की, जहां आये दिन घटनाएं होती हैं. चुनाव के मद्देनजर […]

गोपालगंज . पुलिस को जनता की सुरक्षा की परवाह नहीं है. आये दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. खुलेआम गोली चलायी जा रही है, पर रात में पुलिस की गश्ती नहीं होती है. सोमवार की रात ‘प्रभात खबर’ ने शहर की उन जगहों की पड़ताल की, जहां आये दिन घटनाएं होती हैं.
चुनाव के मद्देनजर आयोग ने भी सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त रखने का आदेश दिया था. लेकिन, शहर में कहीं पुलिस नहीं दिखी. यहां तक की पुलिस के लिए बनाये चेक पोस्ट और पुलिस अड्डा चौकी पर भी सुरक्षा बल नहीं दिखा. न्यायालय परिसर, समाहरणालय पथ, मुख्य चौक – चौराहों पर भी गश्ती बल नहीं दिखा.
कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं
शहर में कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. हाल ही में अफसर कॉलोनी के पास शहर के चर्चित अधिवक्ता त्रिपुरारि शरण शर्मा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके पूर्व नगर थाने के सिनेमा रोड में चौधरी स्वीट्स हाउस पर रात में बमबाजी की गयी थी, जिसमें व्यवसायी समेत चार लोग घायल हुए थे. अप्रैल में श्याम सिनेमा हॉल के समीप कपड़ा व्यवसायी गोलू कुमार की हत्या कर दी गयी थी. बावजूद इसके पुलिस की रात्रि गश्ती नहीं बढ़ी.
सुनसान सड़कें, इक्का – दुक्का लोग आ-जा रहे थे. यहां से सौ गज की दूसरी पर सदर अस्पताल है. रात में यहां कई बार बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस चेक पोस्ट बनाया गया, ताकि वाहनों की जांच और रात में निगरानी किया जा सके, लेकिन यहां कोई पुलिस नहीं थी.
यहां आये दिन चोरी-लूट की घटनाएं होती हैं. राह चलती महिलाओं से बाइक सवार बदमाश चेन लूट लेते हैं. एयरटेल के कर्मी की लूटपाट के दौरान गोली मार हत्या हो चुकी है. पुलिस ने अपराध को रोकने के लिए पुलिस अड्डा का निर्माण करवाया. कुछ दिन जवान रहे, अब यहां पुलिस की ड्यूटी नहीं रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें