संवाददाता : रविलगंज दिल्ली की तर्ज पर बिहार की जनता भी भाजपा को सबक सिखायेगी. राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने मोहब्बत परसा में छपरा विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी रंधिर सिंह के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोमवार को एनडीए के प्रति कड़े तेवर दिखाये.
उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का एतिहासिक विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने नौजवानों तथा गरीबों को दिग्भ्रमित कर चालबाजी से वोट ठग लिया था. काला धन लाने, नौजवानों को सरकारी नौकरी देने, गरीबी मिटाने की झूठी घोषणाओं की पोल खुल चुकी है.
उन्होंने लालू प्रसाद, नीतीश कुमार तथा सोनिया गांधी के महागंठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से एकजुट होने का आहृवान किया. साथ ही 6 अक्तूबर को नामांकन में शामिल होने का न्योता भी दिया.
सभा को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह, जिला पार्षद पुरुषोत्तम सिंह गुड्डू, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दरोगा राय, मुखिया संगीता सिंह उर्फ बेबी सिंह, पूर्व मुखिया गणेश मिश्रा, जदयू नेता संतोष महतो, प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, रामबाबू सिंह, गुड्डू सिंह आदि ने संबोधित किया.