26 को महिलाएं निकालेंगी जागरूकता रैली

विजयीपुर : बुधवार को बीआरसी भवन पर बीइओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के संकुल समन्वयकों की एक बैठक हुई. बैठक में स्वीप कार्यक्रम के तहत तिथिवार कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी तथा सभी समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि बूथ वाले विद्यालयों पर मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जाये. 26 सितंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 2:38 AM

विजयीपुर : बुधवार को बीआरसी भवन पर बीइओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के संकुल समन्वयकों की एक बैठक हुई.

बैठक में स्वीप कार्यक्रम के तहत तिथिवार कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी तथा सभी समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि बूथ वाले विद्यालयों पर मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जाये. 26 सितंबर को प्रेरकों एवं महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी.

30 को प्रेरकों द्वारा सभी पंचायतों में रैली निकाली जायेगी. पांच अक्तूबर को प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

11 अक्तूबर को नव साक्षर महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 15 को प्रखंड के सभी शिक्षकों द्वारा बाइक रैली निकाली जायेगी.

भोरे. भोरे प्रखंड मुख्यालय से स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रेरकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सोनू कुमार ने की. जागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर भोरे के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरी.
रैली में शामिल लोगों ने मतदाताओं को जागरूक किया. रैली में भोरे प्रखंड के सभी प्रेरक, टोला सेवक, तालिमी मरकज के स्वयंसेवी शामिल हुए. मौके पर हरिकेश मिश्रा, अवधेश मिश्रा, संतोष कुमार पंडित, तारबाबू यादव, नीलम देवी सहित कई लोग शामिल थे.
गोपालगंज. नेहरू युवा केंद्र द्वारा मतदाता जागरूकता सलाहकार समिति एवं बुद्धिजीवी मंच की बैठक हुई. बैठक में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया. प्रखंड से आये युवा प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्ति किये. मंच संचालन राकेश कुमार भारती ने किया.
बुद्धिजीवी मंच के सदस्य शिवजी सिंह ने अपने 25 वर्षों के अनुभव से लोगों को अवगत कराया. मौके पर योगेश्वर मांझी, मित्रानंद आर्य, संजय कुमार मिश्रा, राजू प्रसाद, वीरेंद्र कुमार पांडेय, नूली देवी, सुनील कुमार, राजन दूबे व नयन दीप आदि थे.
स्वीप के तहत मतदाताओं को किया जागरूक : थावे. स्वीप अभियान के तहत थावे प्रखंड मुख्यालय पर जीविका, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की रैली निकाल कर आसपास के गांवों में मतदाताओं को जागरूक किया गया. जागरूकता के तहत लोगों को मतदान करने के लिए न सिर्फ उत्साहित किया गया,
बल्कि उनके वोट की ताकत उनको बताया गया. महिलाओं और युवतियों में खास कर सेविका और सहायिकाएं वोट के लिए प्रेरणा देने में नारा लगाती रहीं. इसका नेतृत्व बीडीओ मीनु कुमारी, सीडीपीओ नूतन कुमारी, बीसीओ कुमार कुंदन, प्रभात कुमार आदि ने किया. यह जागरूकता रैली विदेशी टोला, गजाधर टोला, चीतू टोला, वेदू टोला, थावे बाजार आदि में गांवों से गुजरी.

Next Article

Exit mobile version