भोरे में महिला की हत्या
भोरे : थाना क्षेत्र के खदही गांव में एक देवर-भाभी ने मिलकर एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी.... घटना के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारों ने उसे एक गाड़ी में लाद कर यूपी भेज दिया. लेकिन गांव की दो महिलाओं की दिलेरी के कारण मृतका का शव पुलिस ने गाड़ी […]
भोरे : थाना क्षेत्र के खदही गांव में एक देवर-भाभी ने मिलकर एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
घटना के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारों ने उसे एक गाड़ी में लाद कर यूपी भेज दिया. लेकिन गांव की दो महिलाओं की दिलेरी के कारण मृतका का शव पुलिस ने गाड़ी सहित बरामद कर लिया. इस मामले में मृतका के पिता ने दहेज के कारण हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हालांकि, पुलिस मौत का कारण जहर देने एवं गला दबा कर हत्या करना बता रही है. बताया गया कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के सीता पट्टी गांव निवासी जवाहर लाल सिंह ने अपनी पुत्री रुबी कुमारी (19) की शादी 10 मई 2015 को भोरे थाना क्षेत्र के खदही गांव निवासी स्व. परमानंद भगत के पुत्र राम एकबाल भगत से की थी. शादी के बाद से ही रुबी को बाइक के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इस मामले को लेकर एक सप्ताह पूर्व ही पंचायत हुई थी.
लेकिन इसके बावजूद भी बुधवार की देर रात रुबी की हत्या कर दी गयी. इस मामले को छुपाने के लिए गांव की महिलाओं के साथ सिसई गांव के जालिम मियां की मार्शल गाड़ी (यूपी 80 जेड – 1327) से रुबी को यह कह कर भेजा गया कि उसे सांप ने काट लिया है, जिसे इलाज के लिए यूपी भेजा जा रहा है. लेकिन रास्ते में दो जगहों पर शव को गाड़ी से फेंकने की कोशिश की गयी, लेकिन महिलाओं ने शव को फेंकने नहीं दिया. इस बीच इस घटना की सूचना मृतका के परिजनों को मिली. परिजनों ने घटना की जानकारी भोरे पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों का बयान लिया. वहीं आरोपित देवर-भाभी घर छोड़कर फरार है. पुलिस दबाव के कारण शव को ठिकाने लगाने गयी गाड़ी शव के साथ वापस आ गयी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया गया है. इस मामले में मृतका के पिता जवाहर लाल सिंह ने उसके पति राम इकबाल भगत एवं उसकी भाभी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
