वोटरों को जगाने आज निकलेगी साइकिल रैली
गोपालगंज : चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली 26 सितंबर को निकलेगी. बकरीद के मौके पर विधानसभा को जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया था. उधर, कौशल विकास केंद्र में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग के तरफ से चलाये गये कार्यों की विभागवार समीक्षा प्रेक्षक भी पलानीचैमी ने गुरुवार को किया. उन्होंने अब […]
गोपालगंज : चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली 26 सितंबर को निकलेगी.
बकरीद के मौके पर विधानसभा को जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया था.
उधर, कौशल विकास केंद्र में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग के तरफ से चलाये गये कार्यों की विभागवार समीक्षा प्रेक्षक भी पलानीचैमी ने गुरुवार को किया.
उन्होंने अब तक चलाये गये अभियान से संतोष प्रकट करते हुए सराहना की. स्वास्थ्य, कृषि जीविका, आइसीडीएस, शिक्षा, विभागों के कर्मियों के द्वारा क्षेत्र में आम मतदाताओं से संवाद कायम कर विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए एक एक मतदाताओं को प्रेरित करने का संकल्प दिलाये.
आयोग का एक मात्र उदेश्य है कि स्वच्छ लोग चुनाव में जीत कर आये, आम मतदाता जब तक जागरूक नहीं होंगे तब तक यह संभव: नहीं होगा.
बैठक में डीएम राहुल कुमार के अलावे स्वीप कोर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे. बैठक में बकरीद क मौके पर आयोजित साइकिल रैली का मामला सामने आया. जिसे गंभीरता से लेते हुए एक दिन का अवधी बढ़ा दिया गया चलंत रथ बतायेगा अधिकार