मोस्ट वांटेड मणींद्र मिश्र को पुलिस ने पकड़ा
गोपालगंज : बिहार और यूपी पुलिस के लिए चुनौती बने मोस्ट वांटेड मणींद्र मिश्र को गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार को हाइवे के किनारे एक लाइन होटल से गिरफ्तार कर लिया. उसने वैभव कंस्ट्रक्शन के मालिक ब्रज किशोर सिंह से चार दिन पहले 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि […]
गोपालगंज : बिहार और यूपी पुलिस के लिए चुनौती बने मोस्ट वांटेड मणींद्र मिश्र को गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार को हाइवे के किनारे एक लाइन होटल से गिरफ्तार कर लिया. उसने वैभव कंस्ट्रक्शन के मालिक ब्रज किशोर सिंह से चार दिन पहले 50 लाख रुपये की रंगदारी
मांगी थी. एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि मुखबिरों से सूचना पर कटेया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहनेवाले छेदी मिश्र के पुत्र कुख्यात मणींद्र मिश्र का पीछा करना पुलिस टीम ने शुरू किया.
सिधवलिया थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल पर मणींद्र मिश्र था, जिसे पुलिस ने उसे दबोच लिया. एसपी ने बताया कि मणींद्र मिश्रा पर बिहार और यूपी में कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
शहर में दस लाख रुपये की रंगदारी के लिए दो माह पूर्व के चौधरी स्वीट हाउस पर बमों से हमला मणींद्र मिश्र द्वारा किया गया था. तब उस गैंग के एक सदस्यों को मौके पर लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था. मुन्ना मिश्र गैंग के अन्य कई सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीम जाल बिछा रखी है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस गैंग में टीन एजर्स शूटर शामिल हैं, जो घटनाओं को अंजाम दिया करते है. पुलिस की टीम गिरफ्तार अपराधी से सघन पूछताछ में जुटी है. इस मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, भोरे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.