बरौली में निकाला महावीरी अखाड़ा जुलूस

नर्तकियों के अश्लील गीतों पर लगी पाबंदी, शरारती तत्वों पर भी नजर... बरौली : बरौली में अनंत पूजा के मौके पर महावीरी अखाड़े का जुलूस निकाला गया. जुलूस में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने चाक – चौबंद व्यवस्था की थी. सोमवार को बरौली बाजार में महावीरी अखाड़े का मेला लगेगा. इस बार चुनाव को देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 2:45 AM

नर्तकियों के अश्लील गीतों पर लगी पाबंदी, शरारती तत्वों पर भी नजर

बरौली : बरौली में अनंत पूजा के मौके पर महावीरी अखाड़े का जुलूस निकाला गया.
जुलूस में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने चाक –
चौबंद व्यवस्था की थी. सोमवार को बरौली बाजार में महावीरी अखाड़े का मेला लगेगा. इस बार चुनाव को देखते हुए प्रशासन किसी तरह की सुरक्षा में चूक नहीं बरत रहा है.
अखाड़ा निकलने के पूर्व अर्धसैनिक बलों ने बाजार समेत चौक – चौराहों पर फ्लैग मार्च किया. पिछली बार की तरह इस बार भी अखाड़े में नर्तकियों के अश्लील नृत्य पर प्रशासन ने पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.
साथ ही लाइसेंसी देसी और विदेशी शराब की दुकानों को बंद कराने का आदेश दिया गया है. तय रूट के मुताबिक अखाड़ा समितियों को जुलूस निकालने और ले जाने का निर्देश दिया गया है. रविवार की रात निकाला गया अखाड़ा सोमवार की सुबह तक रहेगा. फिर शाम को दुबारा अखाड़ा निकाला जायेगा.
महावीरी अखाड़े के मौके पर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही अर्धसैनिक बल स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए भेजे गये हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने अखाड़ा निकलने से पूर्व पूजा समितियों से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की अपील की.