सहायिका ने ड्यूटी के दौरान दम तोड़ा
गोपालगंज : ड्यूटी गयी आंगनबाड़ी सेविका की गुरुवार को अचानक मौत हो गयी. उक्त सेविका का 19 माह से मानदेय बंद था वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. मामला बरौली प्रखंड के देवापुर गांव का है. देवापुर मठ आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 36 की सहायिका 57 वर्षीय बिलाई देवी गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर अपनी […]
गोपालगंज : ड्यूटी गयी आंगनबाड़ी सेविका की गुरुवार को अचानक मौत हो गयी. उक्त सेविका का 19 माह से मानदेय बंद था वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. मामला बरौली प्रखंड के देवापुर गांव का है.
देवापुर मठ आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 36 की सहायिका 57 वर्षीय बिलाई देवी गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर अपनी ड्यूटी करने गयी. दस बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और चंद मिनटों में उसने दम तोड़ दिया. सहायिका की मौत की खबर से केंद्र के बच्चों में जहां अफरा-तफरी मच गयी,
वहीं उसके परिजनों में चीत्कार मच गया. बताया गया है कि मार्च, 2014 से बिना कारण विभाग ने उसका मानदेय भुगतान रोक दिया था. इसके लिए वह कई बार विभाग का चक्कर भी लगा चुकी थी. आर्थिक तंगी से जू झते दाने-दाने को मोहताज बिलाई देवी मानदेय मिलने की उम्मीद लिये प्रतिदिन अपना कर्तव्य निबटाती दुनिया छोड़ कर चली गयी.