गोपालगंज : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार से शुरू होनेवाली नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच गुजरना होगा. सुरक्षा-व्यवस्था के बीच प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष तक पहुंचेंगे,
जहां पर वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सात अक्तूबर से गोपालगंज एवं हथुआ अनुमंडलीय मुख्यालय में नामांकन होगा.
नामांकन की प्रक्रिया 14 अक्तूबर तक चलेगी. जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय एवं अनुमंडल मुख्यालय में बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज और कुचायकोट विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का नामांकन होगा, जबकि भोरे और हथुआ विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का नामांकन हथुआ अनुमंडलीय मुख्यालय में होगा.
नामांकन को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार के निर्देशन में पूरी कर ली गयी हैं. नामांकन के दौरान विधि-व्यवस्था एवं शांति-सुरक्षा बनाये रखने के लिए गोपालगंज जिला मुख्यालय में सात एवं हथुआ अनुमंडलीय मुख्यालय में छह ड्रॉप गेट बनाये गये हैं.
सभी ड्रॉप गेटों पर दंडाधिकारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान तैनात रहेंगे. चौकसी के बीच प्रत्याशी नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. सभी ड्रॉप गेटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक जवान नात चौकसी बरतेंगे.