बेटों को दावं लगा रहे राजनीति अखाड़े के दग्गिज
बेटों काे दावं लगा रहे राजनीति अखाड़े के दिग्गज – किसी ने अमेरिका से की है पढ़ाई, कई इंजीनियर, तो कोई मैट्रिक पास भी नहीं- अधिकांश सपूत करते हैं समाजसेवा या स्वरोजगार, परंतु सभी लखपति और करोड़पति- लालू के बेटे करते समाजसेवा और व्यवसाय, लेकिन चढ़ते बीएमडब्ल्यू परसंवाददाता, पटनाइस बार चुनावी अखाड़े में दर्जनभर से […]
बेटों काे दावं लगा रहे राजनीति अखाड़े के दिग्गज – किसी ने अमेरिका से की है पढ़ाई, कई इंजीनियर, तो कोई मैट्रिक पास भी नहीं- अधिकांश सपूत करते हैं समाजसेवा या स्वरोजगार, परंतु सभी लखपति और करोड़पति- लालू के बेटे करते समाजसेवा और व्यवसाय, लेकिन चढ़ते बीएमडब्ल्यू परसंवाददाता, पटनाइस बार चुनावी अखाड़े में दर्जनभर से ज्यादा दिग्गजों के बेटे ताल ठोक रहे हैं. अधिकांश सपूत अपने पिता की बनायी हुई जमीन पर ही अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन कुछ निर्दलीय या अलग से ही चुनावी दंगल में जोर-आजमाइश करने में लगे हुए हैं. जितने भी दिग्गजों के बेटे चुनावी मैदान में हैं, उसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटों और शेखपुरा के जाने-माने पूर्व सांसद राजो सिंह के पोते सुदर्शन कुमार को छोड़कर अन्य सभी ग्रेजुएट या इससे ज्यादा पढ़े हुए हैं. अधिकांश के बेटे स्वरोजगार या समाजसेवा ही करते हैं, लेकिन सभी लखपति या करोड़पति हैं. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप भले ही 12वीं और छोटे बेटे तेजस्वी 9वीं तक पढ़े हुए हैं, लेकिन 85 हजार के लैपटॉप और कंप्यूटर रखते हैं. ‘टेक्नो सैवी’ होने के साथ-साथ तेज प्रताप गाड़ियों के भी बेहद शौकीन हैं. वे 15 लाख की होंडा सीबीआर बाइक और 29.43 लाख की बीएमडब्ल्यू पर फर्राटे भरते हैं. तेजस्वी अपने बड़े भाई तेज प्रताप से ज्यादा धनी तो हैं, लेकिन उनके पास कोई गाड़ी नहीं है. एक बात सभी सपूतों में सामान्य है कि सभी के पास सोना और लाख से ज्यादा के कैश रखते हैं. कुछ ने विदेशों से की पढ़ाईभागलपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे सांसद अश्वनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने बीआइटी मेसरा से बीटेक करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के साउदर्न विश्वविद्यालय से एमबीए किया है. इसी तरह समस्तीपुर के कल्याणपुर से चुनाव लड़ रहे लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज ने लंदन स्थित इंटरनेशनल बिजनेस यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायर से एमबीए किया है. बावजूद इनके सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन हैं, जो पीएचडी हैं. इसके बाद नेट भी क्वालिफायड करके वर्तमान में कॉलेज में लेक्चरर हैं.ये सपूत इतने के हैं मालिकसंतोष कुमार सुमन- औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा से ‘हम’ पार्टी से चुनाव लड़े रहे. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बड़े पुत्र.सालाना आय- 9.07 लाख. कैश, बांड, सोना (56 हजार का) समेत अन्य चल संपत्ति 7.50 लाख की. मकान, जमीन समेत अन्य अचल संपत्ति- 2.42 करोड़. हथियार- रायफल.शिक्षा- पीएचडी, नेट पास. व्यवसाय- लेक्चररअर्जित शाश्वत- भागलपुर से भाजपा के टिकट पर लड़ रहे चुनाव. सांसद अश्विनी चौबे के बेटे. सालाना आय- 7.45 लाख. कैश, सोना व हीरा (10.53 लाख) समेत अन्य चल संपत्ति 45.43 लाख की.मकान, जमीन समेत अन्य अचल संपत्ति- 56 लाख. शिक्षा- बीआइटी मेसरा से बीटेक के बाद ऑस्ट्रेलिया से एमबीए, व्यवसाय- बिजनेस, गैस एजेंसी और मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक. दोनों की कीमत 20 लाख.सुमित कुमार सिंह- जमुई जिला के चकाई से निर्दलीय उम्मीदवार. पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के छोटे बेटे.सालाना आय- 8 लाख. कैश, सोना (4.50 लाख) समेत अन्य चल संपत्ति- 52 लाख. मकान, जमीन समेत अन्य अचल संपत्ति- 55 लाख. हथियार- एक पिस्टल और एक रायफल. शिक्षा- ग्रेजुएट, व्यवसाय- कृषितेज प्रताप- वैशाली जिला के महुआ विधानसभा से राजद उम्मीदवार. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे.सालाना आय- 4.45 लाख. कैश, सोना (2.60) समेत अन्य चल संपत्ति- 1.12 करोड़ की.मकान, जमीन समेत अन्य अचल संपत्ति- 88.72 लाख. डेस्कटॉप व लैपटॉप- 85 हजार.वाहन- 15.45 लाख की बाइक और 29.43 लाख की बीएमडब्ल्यू कार. शिक्षा- 12वीं तक, पेशा- व्यवसाय और समाज सेवातेजस्वी- वैशाली जिला के राघोपुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे.सालाना आय- 5.08 लाख. कैश, सोना (2.60 लाख) समेत अन्य चल संपत्ति- 1.40 करोड़.मकान, जमीन समेत अन्य अचल संपत्ति- 91.52 लाख. कंप्यूटर व लैपटॉप- 85 हजार.शिक्षा- 9वीं तक, पेशा- समाज सेवा, क्रिकेट और बिजनेस.विवेक ठाकुर- बक्सर जिला के ब्रम्हपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार. पूर्व सांसद डॉ. सीपी ठाकुर के बेटे.सालाना आय- 4.65 लाख. कैश, सोना (2.15 लाख) समेत अन्य चल संपत्ति- 32.94 लाख.मकान, जमीन समेत अन्य अचल संपत्ति- 45 लाख. शिक्षा- दिल्ली के किरोरीमल कॉलेज से ग्रेजुएट और आइआइएफटी से एमबीए. पेशा- स्वरोजगार और समाजसेवाराजेश कुमार- खगड़िया विधानसभा से हम के उम्मीदवार. पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के बड़े बेटे.सालाना आय- 8.66 लाख. कैश, सोना (60 हजार) समेत अन्य चल संपत्ति- 19.45 लाख.मकान, जमीन समेत अन्य अचल संपत्ति- 25.70 लाख.शिक्षा- बीआइटी मेसरा से बीटेक और तमिलनाडू से एमबीए. पेशा- स्वरोजगारसुदर्शन कुमार- बरबीघा विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार. पूर्व सांसद स्व. राजो सिंह के पोते. इनका अपनी पत्नी से तलाश हो चुका है.सालाना आय- 2.10 लाख. कैश, सोना (6 लाख) समेत अन्य चल संपत्ति- 16.85 लाख. मकान, जमीन समेत अन्य अचल संपत्ति- 58 लाख, हैदराबाद में जमीन भी शामिल.शिक्षा- आइएससी. पेशा- समाजसेवा