इधर मांझी का दावा , मैं एनडीए का सबसे लोकप्रिय चुनाव प्रचारक

इधर मांझी का दावा , मैं एनडीए का सबसे लोकप्रिय चुनाव प्रचारक पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए के सभी सहयोगी दलों में मैं सबसे लोकप्रिय चुनाव प्रचारक हूं. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में एनडीए के अन्य घटक दलों के मुकाबले मेरी पार्टी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:08 PM

इधर मांझी का दावा , मैं एनडीए का सबसे लोकप्रिय चुनाव प्रचारक पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए के सभी सहयोगी दलों में मैं सबसे लोकप्रिय चुनाव प्रचारक हूं. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में एनडीए के अन्य घटक दलों के मुकाबले मेरी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले गंठबंधन को मुझे और सीटें देनी चाहिए थीं, क्योंकि हर जगह लोग मुझे देखना चाहते हैं. मांझी ने कहा कि अगर ‘हम’ को 40 सीटें दी जातीं, तो पार्टी 35 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करती. उन्होंने कहा कि यह समय ही बतायेगा कि मेरी पार्टी को सिर्फ 21 सीटें देने के निर्णय पर भाजपा के नेतृत्व वाले गंठबंधन को पछतावा होगा या नहीं. मांझी ने दावा किया कि गरीब लोगों के बीच मेरी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने मुझसे अनुरोध किया कि वह अलौली में फोन के माध्यम से एक सभा को संबोधित करें. अलौली से पासवान के भाई और लोजपा के प्रदेशाध्यक्ष पशुपति पारस चुनाव लड़ रहे हैं. पासवान बिहार के अन्य बडे दलित नेता हैं और अनूसूचित जाति के मतदाताओं में उनकी अच्छी पकड है. अपने जोरदार प्रचार अभियान के दौरान पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में मांझी ने कहा कि महागठबंधन टूटे हुए कांच के टुकडे की तरह बिखर गया है और इन चुनावों में राजग को दो तिहाई बहुमत मिलेगा क्यांेकि उसके सामने कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा प्रदर्शन :चुनावों में: भाजपा समेत अन्य सभी दलों से बेहतर रहेगा। इसका कारण यह है कि गरीबों के बीच मेरे समर्थन में एक लहर है क्योंकि मैंने उनके लिए काम शुरु किए थे और उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोक दिया. अब वे इसका बदला लेना चाहते हैं.” जारी भाषा शरद मीना सुजाता प्रादे58 10071710 दि नननन

Next Article

Exit mobile version