मतदान के लिए दलित बस्ती में लगा चौपाल
मतदान के लिए दलित बस्ती में लगा चौपाल वोट करने के लिए किया गया प्रेरितसंवाददाता, थावेमतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय प्रखंड की धतिंगना पंचायत के मथ गौतम महादलित टोला में बुधवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कर रही बीडीओ मीनु कुमारी ने चौपाल में उपस्थित लोगों से कहा कि आपका मतदान […]
मतदान के लिए दलित बस्ती में लगा चौपाल वोट करने के लिए किया गया प्रेरितसंवाददाता, थावेमतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय प्रखंड की धतिंगना पंचायत के मथ गौतम महादलित टोला में बुधवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कर रही बीडीओ मीनु कुमारी ने चौपाल में उपस्थित लोगों से कहा कि आपका मतदान राज्य का भविष्य तय करेगा. आपका विकास आपके वोट पर निर्भर है. इसलिए एक नवंबर को बूथ पर जाकर आप सभी मतदान करें. बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किये गये हैं. इसलिए आप निर्भीक होकर अवश्य मतदान करें. मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी, बीसीओ सहित दलित बस्ती के सैकड़ों महिला एवं पुरुष मतदाता उपस्थित थे.