चौथा चरण : बुधवार को 54 उम्मीदवारों ने भरे परचे
चौथा चरण : बुधवार को 54 उम्मीदवारों ने भरे परचेमुजफ्फरपुर. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण,पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर , गोपालगंज व सीवान जिलों में होने हैं़ इनके लिए नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो गया है ़ पहलेे दिन कुल 54 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. पश्चिमी चंपारण में […]
चौथा चरण : बुधवार को 54 उम्मीदवारों ने भरे परचेमुजफ्फरपुर. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण,पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर , गोपालगंज व सीवान जिलों में होने हैं़ इनके लिए नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो गया है ़ पहलेे दिन कुल 54 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. पश्चिमी चंपारण में नौतन से पूर्व मंत्री वैद्यनाथ महतो (जदयू) समेत चार, पूर्वी चंपारण में चिरैया से अवनीश कुमार िसंह (सपा), सुगौली से अोमप्रकाश चौधरी समेत 11, सीतामढ़ी में परिहार से राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, भाजपा की गायत्री देवी समेत 15 व मुजफ्फरपुर में बोचहां से मंत्री रमई राम (जदयू), साहेबगंज से राजू कुमार िसंह राजू (भाजपा), पारू से शंकर यादव (राजद) व अौराई से राजद के सुरेंद्र कुमार यादव समेत 14 लोगों ने नामांकन दाखिल िकया. वहीं, गोपालगंज में छह व सीवान में चार उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा भरा़