रश्वित लेने के कारण अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज जय भगवान निलंबित

रिश्वत लेने के कारण अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज जय भगवान निलंबित हिसार. हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज जयभगवान को कथित तौर पर हिसार जिले के आदमपुर मंडी के एक व्यापारी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में उनके पद से निलंबित कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:27 PM

रिश्वत लेने के कारण अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज जय भगवान निलंबित हिसार. हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज जयभगवान को कथित तौर पर हिसार जिले के आदमपुर मंडी के एक व्यापारी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में उनके पद से निलंबित कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जयभगवान को कल उपाधीक्षक भगवान दास की जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया गया जिन्हें इस मामले की जांच की जिम्मेदारी हिसार के पुलिस अधीक्षक सतेंदर गुप्ता ने सौंपी थी. इस मामले में एक अन्य पुलिसकर्मी को भी निलंबित किया गया है. आदमपुर मंडी के एक व्यापारी मुकेश गोयल ने आरोप लगाया था कि आदमपुर पुलिस थाने के पूर्व एसएचओ जय भगवान कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ 31 अगस्त को उसकी दुकान पर आए और जुआ खेलने के आरोप में उनके भाई और चार अन्य को उठाकर थाने ले गए. जय भगवान ने कथित तौर पर इन्हें छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की. यह राशि बाद में आदमपुर मंडी के एक अन्य व्यापारी अनिल गोयल के जरिये सौंपी गई जिसके बाद उक्त लोगों को रिहा कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version