मीरगंज में दशहरा के पूर्व ही चरमराया ट्रैफिक व्यवस्था

मीरगंज में दशहरा के पूर्व ही चरमराया ट्रैफिक व्यवस्था मीरगंज. दशहरा आने में भले ही अभी वक्त है, पर मीरगंज नगर में अभी से ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने लगी है. सड़कों के किनारे बन रहे पंडालों तथा सज रही दुकानों के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है. बुधवार को भी काफी मुसीबत झेलनी पड़ी. स्टेशन चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:43 PM

मीरगंज में दशहरा के पूर्व ही चरमराया ट्रैफिक व्यवस्था मीरगंज. दशहरा आने में भले ही अभी वक्त है, पर मीरगंज नगर में अभी से ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने लगी है. सड़कों के किनारे बन रहे पंडालों तथा सज रही दुकानों के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है. बुधवार को भी काफी मुसीबत झेलनी पड़ी. स्टेशन चौक से लेकर शिवशक्ति चौक तक वाहनों का रेला लगा रहा. तैनात ट्रैफिक पुलिस इसके सामने बेबस नजर आयी. इस बीच मरछिया चौक पर फिर वाहनों के लगने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने लगी है. वैसे भी शहर के हथुआ मोड़ तथा मरछिया चौक पर रास्ता अवरुद्ध होने के कारण आनेवाले समय में व्यवस्था और विकट हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version