वेतन नर्धिारण विसंगति से शक्षिकों बीच असंतोष

वेतन निर्धारण विसंगति से शिक्षकों बीच असंतोष बैकुंठपुर. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों बीच वेतनमान में वेतन निर्धारण दिशा निर्देश में आयी विसंगति से व्यापक असंतोष है. नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति हेतु नियमावली जुलाई, 2003 से प्रभावी की यगी. यहां विसंगति यह मानी जा रही है कि जो शिक्षक पूर्व से ट्रेनिंग प्राप्त कर सेवा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:59 PM

वेतन निर्धारण विसंगति से शिक्षकों बीच असंतोष बैकुंठपुर. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों बीच वेतनमान में वेतन निर्धारण दिशा निर्देश में आयी विसंगति से व्यापक असंतोष है. नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति हेतु नियमावली जुलाई, 2003 से प्रभावी की यगी. यहां विसंगति यह मानी जा रही है कि जो शिक्षक पूर्व से ट्रेनिंग प्राप्त कर सेवा में आये उससे अधिक वेतन वृद्धि वैसे शिक्षकों की अनुमान्य की गयी है, जो भले ही सेवा में वर्ष 2003 व 2005 में आये, मगर ट्रेनिंग वर्ष 201-13 तक पूरी की है. अब पूर्व का ट्रेंड बाद में ट्रेंड अधिक वेतन के हकदार हैं. वरीय कौन होगा, इन सारी प्रश्नों को लिए पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों बीच काफी असंतोष है. वेतन निर्धारण प्रपत्र भरने में मगजमारी का दौर चल रही है.

Next Article

Exit mobile version