मनचलो ने किया युवती का अपहरण
मनचलो ने किया युवती का अपहरणथावे. बुधवार की शाम शौच गयी युवती का मनचलों ने अपहरण कर लिया. युवती की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. फुलगनी गांव की महिला का आरोप है कि उसकी बेटी बुधवार की शाम शौच को गयी थी, तभी बाइक पर सवार हसमुद्दीन […]
मनचलो ने किया युवती का अपहरणथावे. बुधवार की शाम शौच गयी युवती का मनचलों ने अपहरण कर लिया. युवती की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. फुलगनी गांव की महिला का आरोप है कि उसकी बेटी बुधवार की शाम शौच को गयी थी, तभी बाइक पर सवार हसमुद्दीन मियां और मो नसीम ने जबरन उसे बाइक पर बैठा लिया. जब युवती ने विरोध किया, तो उसका मुंह बांध दिया. युवती की मां जब हसमुद्दीन के घर पूछ ताछ के लिए गयी, तो उसकी पिटाई कर दी गयी. मां ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार की लगायी है.