गोपालगंज पीएनबी के प्रबंधक पर केस

गोपालगंज पीएनबी के प्रबंधक पर केस भोरे. लोक अदालत में केसीसी ऋण के समझौते के बाद बैंक मैनेजर द्वारा किसान के खाते से 62 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में किसान ने बैंक मैनेजर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के आशा रावत के टोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:30 PM

गोपालगंज पीएनबी के प्रबंधक पर केस भोरे. लोक अदालत में केसीसी ऋण के समझौते के बाद बैंक मैनेजर द्वारा किसान के खाते से 62 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में किसान ने बैंक मैनेजर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के आशा रावत के टोला निवासी सियालाल प्रसाद ने पंजाब नेशनल बैंक की गोपालगंज शाखा से 50 हजार रुपये का केसीसी ऋण लिया था. पिछले दिनों लोक अदालत में 40 हजार रुपये पर समझौता किया गया था. समझौते के वक्त श्री प्रसाद ने एक हजार रुपये जमा कर दिये थे, जबकि शेष 39 हजार रुपये जमा करने के लिए 90 दिनों का समय दिया गया था. इसी बीच सिया लाल प्रसाद का आरडी पूरा हो गया. इसके मद के 1.04 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिये गये. केसीसी ऋण जमा करने के लिए जब उन्होंने बैंक प्रबंधक से कागज की मांग की, तो इसके एवज में प्रबंधक द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गयी और बाद में उसके खाते से बिना बताये 62 हजार रुपये निकाल लिये गये. इस संबंध में पीड़ित ने बैंक प्रबंधक बीडी राय एवं उपशाखा प्रबंधक निर्भय कुमार के विरुद्ध केस दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version