रबी की खेती लिए अनुदान की उम्मीद नहीं

रबी की खेती लिए अनुदान की उम्मीद नहीं25 अक्तूबर से होती है दलहन -तेलहन की बोआई संवाददाता, गोपालगंजदलहन और तेलहन की बोआई एक पखवारे बाद शुरू हो जायेगी. किसान इन फसलों की बोआई की तैयारी में लग गये हैं, लेकिन बीज खरीदने को लेकर किसान संशय में हैं. प्रतिवर्ष कृषि विभाग 15 अक्तूबर से बीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:30 PM

रबी की खेती लिए अनुदान की उम्मीद नहीं25 अक्तूबर से होती है दलहन -तेलहन की बोआई संवाददाता, गोपालगंजदलहन और तेलहन की बोआई एक पखवारे बाद शुरू हो जायेगी. किसान इन फसलों की बोआई की तैयारी में लग गये हैं, लेकिन बीज खरीदने को लेकर किसान संशय में हैं. प्रतिवर्ष कृषि विभाग 15 अक्तूबर से बीज वितरण शुरू कर देता था, लेकिन इस बार आदर्श आचार संहिता के पेच में किसानों को दलहनी और तेलहनी बीजों पर अनुदान मिलने की उम्मीद दूर – दूर तक नहीं है. मुख्य रूप से किसान सरसों, राई, मटर, तोरी तथा तीसी एवं चने की खेती शुरू कर देते हैं. प्रतिवर्ष दलहन और तेलहन के बीच कृषि विभाग द्वारा चयनित किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाता था. बीज ग्राम का चयन किया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ है और किसान विभाग की सूचना की वाट जोह रहे हैं. ऐसे मे इस बार किसानों को बिना अनुदान स्वयं के भरोसे काम चलाना पड़ेगा. क्या थी दलहन -तेलहन की योजना बीज ग्राम योजना फसल ग्राम किसान चना 7 700 राई सरसों 7 700 तीसी 7 700 मसूर 3 300 मटर 2 200 कुल 23 2300 (अभी तक चयन नहीं)क्या है दलहन-तेलहन का लक्ष्य फसल लक्ष्य चना 500 हेक्टेयर मक्का 1350 हेक्टेयर मसूर 500 हेक्टेयर मटर 100 हेक्टेयर राई सरसों 3500 हेक्टेयर तीसी 1000 हेक्टेयर अन्य 300 हेक्टेयर क्या कहता है विभाग दलहन-तेलहन की बोआई के लिए लक्ष्य निर्धारित है. अनुदान के लिए अभी तक कोई निर्देश नहीं आया है. रबी अभियान के क्रियान्वयन के लिए निर्देश मिलते ही काम शुरू कर दिया जायेगा. तब तक किसान अपनी तैयारी करें. डाॅ वेद नारायण सिंह, डीएओ, गोपालगंज (फोटो फोल्डर में है)