बाइक के नाम 20 हजार की ठगी
बाइक के नाम 20 हजार की ठगीभोरे. एक ही विद्यालय में पढ़ानेवाले दो शिक्षक आपस में ही ठगी के शिकार हो गये. इस संबंध में एक शिक्षक ने दूसरे के विरुद्ध 20 हजार रुपये की ठगी कर लेने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. कोरेया गांव निवासी मनोज कुमार राय कुर्थिया विद्यालय में […]
बाइक के नाम 20 हजार की ठगीभोरे. एक ही विद्यालय में पढ़ानेवाले दो शिक्षक आपस में ही ठगी के शिकार हो गये. इस संबंध में एक शिक्षक ने दूसरे के विरुद्ध 20 हजार रुपये की ठगी कर लेने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. कोरेया गांव निवासी मनोज कुमार राय कुर्थिया विद्यालय में शिक्षक हैं. उन्होंने अपने ही विद्यालय के शिक्षक जिगना गांव के विरेश मिश्र को बाइक के लिए 20 हजार रुपये दिये थे, लेकिन शिक्षक द्वारा न तो बाइक दी गयी और न ही पैसे लौटाये गये.