ऑनलाइन बाजार का युवाओं में क्रेज
ऑनलाइन बाजार का युवाओं में क्रेजहथुआ की बांसुरी की डिमांड मिजोरम और कश्मीर में भीगोपालगंज. इंटरनेट पर ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ता दायरा युवा पीढ़ी को आकर्षित कर रहा है. कुछ नौनिहाल ऐसे भी हैं, जो ऑनलाइन सेलर बन कर पिता के परंपरागत कारोबार को बाजार से जोड़ रहे हैं. स्नैप डील, फ्लिपकार्ट व अमेजन सरीखी […]
ऑनलाइन बाजार का युवाओं में क्रेजहथुआ की बांसुरी की डिमांड मिजोरम और कश्मीर में भीगोपालगंज. इंटरनेट पर ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ता दायरा युवा पीढ़ी को आकर्षित कर रहा है. कुछ नौनिहाल ऐसे भी हैं, जो ऑनलाइन सेलर बन कर पिता के परंपरागत कारोबार को बाजार से जोड़ रहे हैं. स्नैप डील, फ्लिपकार्ट व अमेजन सरीखी कंपनियों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट, मोबाइल फोन, कपड़े, जूते व अन्य आइटम की खरीदारी में मेरठ ऑनलाइन शापिंग की तरफ तेजी से अग्रसर है. शहर के बहुत से कारोबारी इन ऑनलाइन कंपनियों से जुड़ कर अपने कारोबार को विस्तार दे रहे हैं. इसी क्रम में नयी पीढ़ी भी परंपरागत कारोबार को ऑनलाइन बिजनेस का रूप देने में जुटी हुई है. डॉ राजेंद्र हाइस्कूल, हथुआ स्कूल में दसवीं की छात्र मानवी ने अपने पिता के परंपरागत बांसुरी के कारोबार को स्नैप डील से जोड़ दिया. मानवी के पिता अनुज शर्मा बताते हैं कि ऑनलाइन मार्केटिंग में कंप्यूटर पर कई प्रक्रियाएं पूरी करनी पड़ती हैं, जिसमें बहुत से लोग उलझ जाते हैं. बताया कि उनकी बेटी ने जिस तरह से स्नैप डील से कारोबार को लिंक किया, वह कमाल है. एक माह के अंदर स्नैपडील के माध्यम से मिजोरम, अलवर, जम्मू-कश्मीर व चेन्नई सहित देश भर से माल की डिमांड आ रही है.शहर में कई दुकानदार कर रहे ऑनलाइन शॉपिंगजहां ग्राहक सीधे ऑनलाइन बाजार से खरीदारी कर रहे हैं, वहीं कई दुकानदार भी लाभ को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन खरीदारी कर माल को दोबारा बाजार में बेच रहे हैं.मोलभाव की भी सुविधाऑनलाइन शॉपिंग करनेवाले लोगों में से बहुत को यह मालूम नहीं है कि प्रोडक्ट बेचनेवाले से मोलभाव की भी सुविधा है. ऑनलाइन मार्केटिंग करनेवाली कंपनी की साइट पर सेलर के प्रोडक्ट को देख कर मोलभाव कर सकते हैं, जो कि सिर्फ ऑर्डर देने से पहले संभव है.
