किंग नीतीश व किंगमेकर लालू खुद को मान रहे बिहार : सुशील मोदी
बिहार : सुशील मोदीशैतान को मालूम कि लालू सबसे सही विकल्पसुशील मोदी का ट्वीटसंवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना साधा है. सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि किंग (नीतीश कुमार) और किंग मेकर (लालू प्रसाद) का अहंकार इतना […]
बिहार : सुशील मोदीशैतान को मालूम कि लालू सबसे सही विकल्पसुशील मोदी का ट्वीटसंवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना साधा है.
सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि किंग (नीतीश कुमार) और किंग मेकर (लालू प्रसाद) का अहंकार इतना बढ़ गया है कि दोनों खुद को ही बिहार मानते हैं. सुशील मोदी ने ‘शैतान मामले ‘ पर ट्वीट किया कि शैतान को मालूम है कि लालू प्रसाद सबसे सही विकल्प हैं उसके लिए. तभी तो वह (शैतान) पूरी दुनिया छोड़ लालू प्रसाद के पते पर पहुंच गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद की शैतान वाली बात का प्रमाण दे दिया है. अब क्या लालू प्रसाद देश की जनता से माफी मांगेंगे? किंग मेकर की शैतानी जुबान की निंदा हो तो यह बिहार का अपमान केसे हो जाता है? लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के अहंकारों की उम्र कुछ हफ्तों की ही है. जिस प्रकार दिया बुझने से पहले तेज भभकता है उसी प्रकार उनके साथ हो रहा है.
सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव में आरक्षण, डीएनए, कास्ट, सेंशस, मंडल राज, बीफ का मुद्दा उठा कर विकास के मुद्दे को डायवर्ट कर रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे. भाजपा ने बीफ खाने का मुद्दा नहीं उठाया है. बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने पहली बार इस मुद्दे को उठा रहे हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार में कल-कारखाने तो नहीं लगने दिया, लेकिन भूरा बाल साफ करने और गो मांस खाने जैसे बयान से नफरत का जगह फैलाने वाला कारखाना खूब लगाया. नीतीश कुमार ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण की हत्यारी कांग्रेस से हाथ मिला कर उनकी आत्मा का कष्ट पहुंचाया है. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.