पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को शैतान कहे जाने की निंदा की है. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस पर खेद व्यक्त करने की अपील की है.उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शैतान नहीं हैं और न उन्होंने पिछड़ों को अपमानित किया है. लगता है कि बिहार के सामाजिक इतिहास से आपका (प्रधानमंत्री) परिचय कमजोर है. बिहार का पिछड़ा लालू प्रसाद को बहुत आदर की दृष्टि से देखता है, क्योकि लालू प्रसाद ने यहां के पिछड़ों को जुबान दी है.
यहां के समाज को उन्होंने बदल दिया है. बिहार में सामाजिक परिवर्तन के इतिहास लेखन में लालू के पहले और लालू के बाद का बिहार लिखा जाने लगा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने जो कुछ कहा था उसके लिए जिस भाषा में उन्होंने खेद व्यक्त किया, उसके बाद उनको शैतान बताया जाने लगा यह प्रधानमंत्री पद की मर्यादा के अनुरूप नहीं है. इसलिए मेरी सलाह है कि इसके लिए प्रधानमंत्री को लालू प्रसाद से खेद व्यक्त करना चाहिए. इससे प्रधानमंत्री की मर्यादा ही बढ़ेगी, घटेगी नहीं.