मतदानकर्मियों का मेडिकल किट
मतदानकर्मियों का मेडिकल किट गोपालगंज. चुनाव में बूथों पर जानेवाले मतदान कर्मियों को दवा किट दी जायेगी. डीएम राहुल कुमार के निर्देश पर सीएस की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. मतदान के दिन कार्य करनेवाले कर्मियों को मुफ्त में चिकित्सा व्यवस्था दिलायी जायेगी, ताकि मतदान के दौरान छोटी-छोटी बीमारियों से कर्मियों को […]
मतदानकर्मियों का मेडिकल किट गोपालगंज. चुनाव में बूथों पर जानेवाले मतदान कर्मियों को दवा किट दी जायेगी. डीएम राहुल कुमार के निर्देश पर सीएस की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. मतदान के दिन कार्य करनेवाले कर्मियों को मुफ्त में चिकित्सा व्यवस्था दिलायी जायेगी, ताकि मतदान के दौरान छोटी-छोटी बीमारियों से कर्मियों को निजात मिल सके. किट में जीवनरक्षक दवाइयां होंगी. सिविल सर्जन ने बताया कि 1667 प्राथमिक उपचार किट तैयार किये जो रहे हैं, जो पीठासीन अधिकारी को दिया जायेगा. विशेष परिस्थिति में मतदानकर्मी इनका उपयोग कर सकते हैं. प्राथमिक केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र सदर अस्पताल के दौरान उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. मतदान के दिन रात को सभी चिकित्सक मौजूद रहेंगे. पैट्रोलिंग पार्टी, पोलिंग पार्टी के डिस्पैच के स्थान पर, पुलिस लाइन में दो-दो चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस आदि मौजूद रहेंगे. मतदान के दिन दो मोबाइल वैन भी क्षेत्र में चक्कर लगायेंगे.