7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्वगृह से बाहर तक होगी तीसरी आंख की नजर

गर्वगृह से बाहर तक होगी तीसरी आंख की नजरतैयारी. नवरात्र में थावे मंदिर की थ्री लेयर में होगी सुरक्षा अतिरिक्त पुलिस बल के जवान रखेंगे सुरक्षा का ख्यालकतारबद्ध करने के लिए एनसीसी के छात्रों को दी गयी जिम्मेवारीफोटो-5संवाददाता, थावेबिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में नवरात्र को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. तीन […]

गर्वगृह से बाहर तक होगी तीसरी आंख की नजरतैयारी. नवरात्र में थावे मंदिर की थ्री लेयर में होगी सुरक्षा अतिरिक्त पुलिस बल के जवान रखेंगे सुरक्षा का ख्यालकतारबद्ध करने के लिए एनसीसी के छात्रों को दी गयी जिम्मेवारीफोटो-5संवाददाता, थावेबिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में नवरात्र को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. तीन दिन बाद 13 अक्तूबर से नवरात्र के पहले दिन यहां भक्तों का सैलाब उमड़ेगा. सुरक्षा के लिए इस बार थ्री लेयर व्यवस्था रहेगी. मंदिर के गर्भगृह से लेकर बाहर तक तीसरी आंख की नजर होगी. अतिरिक्त पुलिस के जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे. बैरिकेडिंग कर महिला और पुरुष भक्तों के लिए अलग से सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि भक्तों को दर्शन करने में कठिनाई न हो. इसके अलावा कतार को ठीक करने के लिए स्काउट गाइड और एनसीसी के 50 छात्र तथा 50 छात्राओं को तैनात किया जायेगा. इसके अलावा पुलिस बल, दफादार, चौकीदारों को भी लगाया गया है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा स्थायी रूप से काम करेगा. नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सीसीटीवी फुटेज पर पैनी नजर रखेंगे. कहीं, कोई भी गड़बड़ी दिखने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. जेवर व पैसा लेकर जाने पर रोक मंदिर परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने आदेश दिया है कि कोई भी श्रद्धालु कीमती सामग्री लेकर अथवा जेवर पहन मंदिर परिसर में न जाएं. इसका प्रचार- प्रसार भी नियंत्रण कक्ष से लगातार किया जाये. मंदिर परिसर में रहेंगे चार पुजारीसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना कराने के लिए मंदिर के गर्भगृह में दो पुजारी तथा मंदिर के प्रांगण में चार पुजारी रहेंगे. इसके लिए बीडीओ और सीओ तथा थानाध्यक्ष की तरफ से पहचानपत्र निर्गत किया जायेगा. रोस्टरवार पुजारी प्रत्येक घंटे पर बदलते रहेंगे.पेयजल व स्वास्थ्य कैंप लगेगामंदिर परिसर में विद्युत तार को ठीक करा लेने का निर्देश दिया गया है. मेला परिसर में रोशनी के लिए कुल चार जेनेरेटर भाड़े पर लिये जायेंगे. इसके अलावा पेयजल के लिए पानी का टैंकर एवं चापाकल लगाये जायेंगे. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि लछवार मेले में स्वास्थ्य शिविर लगा कर चिकित्सकों की रोस्टरवार प्रतिनियुक्ति किया जाये.क्या कहते हैं अधिकारीनवरात्र में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर रखी है. मंदिर की सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गयी है. मंदिर की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का काम अंतिम दौर में चल रहा है. मृत्युंजय कुमार, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें