डेंगू से निबटने के लिए नप ने शुरू करायी फॉगिंग

डेंगू से निबटने के लिए नप ने शुरू करायी फाॅगिंग फॉगिंग अभियान में लगायी गयीं तीन टीमें संवाददाता, गोपालगंज नगर पर्षद ने डेंगू से निबटने के लिए एक बार फिर फॉगिंग अभियान का शुभारंभ कराया है. गुरुवार की शाम शुरू इस अभियान की कमान स्वयं मुख्य पार्षद संजु देवी ने संभाली है. इस बार नप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:45 PM

डेंगू से निबटने के लिए नप ने शुरू करायी फाॅगिंग फॉगिंग अभियान में लगायी गयीं तीन टीमें संवाददाता, गोपालगंज नगर पर्षद ने डेंगू से निबटने के लिए एक बार फिर फॉगिंग अभियान का शुभारंभ कराया है. गुरुवार की शाम शुरू इस अभियान की कमान स्वयं मुख्य पार्षद संजु देवी ने संभाली है. इस बार नप ने दावा किया है कि सभी वार्डों में फाॅगिंग की जायेगी. गौरतलब है कि शहर में मच्छरों का बढ़ता प्रकोप और डेंंगू के बढ़ते कहर से निबटने के लिए एक पखवारा पूर्व नगर पर्षद द्वारा फाॅगिंग शुरू करायी गयी. गुरुवार की शाम वार्ड 3, 4 तथा अफसर काॅलोनी में फाॅगिंग की गयी, वहीं शुक्रवार को मारवाड़ी मुहल्ला वार्ड 10 तथा 11 में फाॅगिंग की गयी. वर्तमान में तीन टीमें फाॅगिंग का कार्य कर रही है. विभाग ने प्रत्येक वार्ड में दो बार फाॅगिंग कराने का लक्ष्य रखा है. एक नजर में शहर की स्थिति कुल वार्ड – 28कुल आबादी – 75000उपलब्ध फांगिग मशीन – 4फांगिग टीम – 3क्या कहती हैं मुख्य पार्षद फाॅगिंग टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर ली थी, जिससे नाराज होकर उन्होंने काम बंद कर दिया था. पुन: फॉगिंग का काम प्रारंभ कराया गया है और इसकी मॉनीटरिंग मैं स्वयं कर रही हूं. सभी वार्डों में फाॅगिंग करायी जायेगी. कोई भी घर नहीं छूटेगा. संजी देवी, नप गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version