प्रतापपुर चीनी मिल में ताला बंद, किसान आंदोलन पर किसानों का एक करोड़ है बकाया .. सुबह चार बजे ताला बंद कर मिल के बचे कर्मी निकलेभोरे. प्रतापपुर चीनी मिल प्रबंधक की रसाकशी एवं यूपी सरकार के दावों के बीच पिस रहे किसानों के लिए उस समय एक बुरी खबर आयी जब बजाज ग्रुप ने प्रतापपुर चीनी मिल में ताला जड़ कर उसे हमेशा के लिए बंद कर दिया. साथ ही नौकरी पर बचे आखिरी कर्मियों की छुट्टी कर दी गयी. किसानों को जब इसकी खबर लगी, तो वे मिल पर हंगामा करने लगे. बाद में किसानों ने मिल का ताला तोड़ कर उसमें घुसने का प्रयास किया. इसके कारण पुलिस एव किसानों के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई. इधर, मिल में ताला लग जाने के बाद बिहार के किसानों का मिल के ऊपर एक करोड़ रुपये बकाया है. बता दें कि ‘प्रभात खबर’ ने अपने 25 जून के अंक में प्रकाशित समाचार के माध्यम से यह खुलासा किया था कि प्रतापपुर चीनी मिल को बजाज ग्रुप बंद करने की फिराक में है. इधर, सुबह चार बजे मिल में कार्यरत टाइम कीपर एवं अन्य कर्मियों को गेट पर ताला बंद कर वहां से निकल जाने का आदेश दिया गया. जैसे-जैसे किसानों को इसकी जानकारी मिली, वे चीनी मिल के गेट पर इकट्ठा होने लगे. इस दौरान ताला को तोड़ कर मिल में क्षति पहुंचाने की कोशिश की गयी. मौके पर मौजूद भाटपार रानी के तहसिलदार ओपी गोस्वामी, सीओ शिवनाथ गुप्ता, बनकटा के थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं थे. इसके लेकर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.
BREAKING NEWS
प्रतापपुर चीनी मिल में ताला बंद, किसान आंदोलन पर
प्रतापपुर चीनी मिल में ताला बंद, किसान आंदोलन पर किसानों का एक करोड़ है बकाया .. सुबह चार बजे ताला बंद कर मिल के बचे कर्मी निकलेभोरे. प्रतापपुर चीनी मिल प्रबंधक की रसाकशी एवं यूपी सरकार के दावों के बीच पिस रहे किसानों के लिए उस समय एक बुरी खबर आयी जब बजाज ग्रुप ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement