छात्रों को दी गयी बैंकिंग की जानकारी
छात्रों को दी गयी बैंकिंग की जानकारी हलुआर पीपरा विद्यालय में पहुंचे बैंक अधिकारी वित्तीय समावेशन के तहत किया गया कार्यक्रम बरौली. बरौली प्रखंड के हलुआर पीपरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को बैंकिंग की जानकारी दी गयी. डीडीएम नवार्ड प्रियरंजन, जिला समावेशी पदाधिकारी रवींद्र द्विवेदी और शाखा प्रबंधक अशोक […]
छात्रों को दी गयी बैंकिंग की जानकारी हलुआर पीपरा विद्यालय में पहुंचे बैंक अधिकारी वित्तीय समावेशन के तहत किया गया कार्यक्रम बरौली. बरौली प्रखंड के हलुआर पीपरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को बैंकिंग की जानकारी दी गयी. डीडीएम नवार्ड प्रियरंजन, जिला समावेशी पदाधिकारी रवींद्र द्विवेदी और शाखा प्रबंधक अशोक कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने छात्र – छात्राओं को बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां दीं. उन्होंने खाता खोलने, इंटरनेट, एटीएम से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तृत रूप से दीं. वहीं, जिला समावेशी पदाधिकारी ने छात्रों को बैंक में खाता खोलने और लेन-देन करने से होनेवाले फायदे की जानकारी दी. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रमन कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.