अरबों की जमीन के मालिक हैं जदयू प्रत्याशी

अरबों की जमीन के मालिक हैं जदयू प्रत्याशीचौथे चरण के चुनाव के लिए कुचायकोट के विधायक समेत चार उम्मीदवारों ने अपने नामजदगी के परचे भरे हैं. नामांकन में जदयू के प्रत्याशी के पास पेट्रोल पंप समेत अरबों रुपये की जमीन है, तो उनकी पत्नी के पास 11 लाख 50 हजार रुपये बैंक खाते में है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:16 PM

अरबों की जमीन के मालिक हैं जदयू प्रत्याशीचौथे चरण के चुनाव के लिए कुचायकोट के विधायक समेत चार उम्मीदवारों ने अपने नामजदगी के परचे भरे हैं. नामांकन में जदयू के प्रत्याशी के पास पेट्रोल पंप समेत अरबों रुपये की जमीन है, तो उनकी पत्नी के पास 11 लाख 50 हजार रुपये बैंक खाते में है. विस क्षेत्र : कुचायकोट अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय जदयू(महागठबंधन)बैंक बैलेंस – 11 लाख 55494नकद -50 हजार जेवर -32.56 लाख पत्नी के नाम पर -11.5 लाख गाड़ियां -00हथियार -00अापराधिक मामले -12विस क्षेत्र: हथुआ रामाजी साह गरीब जनता दल (से)बैंक बैलेंस -19 हजार 638 रुपयेनकद -2 लाख जेवर -2 लाख पत्नी के नाम पर -50 हजार गाड़ियां -1 बाइक हथियार -00अापराधिक मामले -3 विस क्षेत्र: हथुआ संजय कुमार मौर्या भारतीय जनहित दल बैंक बैलेंस -30 हजार नकद -20 हजार जेवर -00पत्नी के नाम पर -00गाड़ियां -एक बाइक हथियार -00अापराधिक मामले -00

Next Article

Exit mobile version