भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती है मां
भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती है मां गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के नवका टोला स्थित मां बंगला मुखी मंदिर राज्य के प्रमुख देवी मंदिरों में एक है. यूपी, बिहार के अलावा नेपाल से भी तांत्रिकों की भीड़ लगती है. इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर पर यह शक्ति पीठ स्थापित है. यहां जाने के लिए शहर से […]
भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती है मां गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के नवका टोला स्थित मां बंगला मुखी मंदिर राज्य के प्रमुख देवी मंदिरों में एक है. यूपी, बिहार के अलावा नेपाल से भी तांत्रिकों की भीड़ लगती है. इस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर पर यह शक्ति पीठ स्थापित है. यहां जाने के लिए शहर से कुचायकोट के लिए बस और थावे से रेल मार्ग उपलब्ध है. यहां प्रतिदिन सुबह व शाम भक्ताें की भीड़ लगती है. खास कर सोमवार-शुक्रवार को यहां भक्तों की अधिक भीड़ जुटती है. यहां सच्चे मन से की गयी साधना पूरी होती है. वैसे तो यहां सालों भर कोई-न-कोई अनुष्ठान चलता रहता है, लेकिन नवरात्र में देश के विभिन्न क्षेत्रों से अघोर, तांत्रिक अनुष्ठान के लिए आते है. मंदिर की स्थापना महर्षि शिवानंद परमहंस ने वर्ष 2012 में की थी.