नौ लाख की हाइमास्ट लाइट हो गयी बेकार

नौ लाख की हाइमास्ट लाइट हो गयी बेकार गोपालगंज. नयी बाजार में चार वर्ष पूर्व लगी हाइमास्ट लाइट अब तक रोशनी नहीं सकी है. यह लाइट नौ लाख की लागत से विधायक की अनुशंसा पर लगी थी. उस समय लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें रात के अंधेरे से मुक्ति मिल जायेगी. विभागीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

नौ लाख की हाइमास्ट लाइट हो गयी बेकार गोपालगंज. नयी बाजार में चार वर्ष पूर्व लगी हाइमास्ट लाइट अब तक रोशनी नहीं सकी है. यह लाइट नौ लाख की लागत से विधायक की अनुशंसा पर लगी थी. उस समय लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें रात के अंधेरे से मुक्ति मिल जायेगी. विभागीय उदासीनता व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण उक्त हाइमास्ट लाइट अब तक नहीं जल पायी है. अब तो उपकरण धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति के अभाव में लाइट नहीं जलती है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने उसे बिजनी देने से इनकार कर दिया है.