राजेश ने मीरगंज में किया रोड शो
चुनाव अपडेटराजेश ने मीरगंज में किया रोड शोभोरे. हथुआ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार सिंंह ने बुधवार को मीरगंज में रोड शो कर व्यवसायी वर्ग से वोट देने की अपील की. रोड शो मीरगंज के नरइनिया से लेकर हरखौली एवं बंकी खाल तक हुआ. इस दौरान मौके पर अरुण कुमार केसरी, मुखिया नंद […]
चुनाव अपडेटराजेश ने मीरगंज में किया रोड शोभोरे. हथुआ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार सिंंह ने बुधवार को मीरगंज में रोड शो कर व्यवसायी वर्ग से वोट देने की अपील की. रोड शो मीरगंज के नरइनिया से लेकर हरखौली एवं बंकी खाल तक हुआ. इस दौरान मौके पर अरुण कुमार केसरी, मुखिया नंद सिंह, भरत यादव, सुभाष जी, धनंजय राय, राजन मिश्र, मुन्ना सिंह आदि थे. इधर, भोरे विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंद्रदेव मांझी ने हुस्सेपुर, कल्याणपुर, बनकटा जागीरदारी पंचायतों में जनसंपर्क किया. वहीं, गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने जनसंपर्क किया. हथुआ विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सह सचेतक रामसेवक सिंह ने कई गांवों में जनसंपर्क किया.पप्पू पांडेय ने किया जनसंपर्क कुचायकोट. जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने बुधवार को मठिया हरदो गांव में जनसंपर्क किया. गांव में डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क कर विकास के नाम पर अपने पक्ष में वोट मांगा. विधायक के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जनसंपर्क कर रहे थे. इस मौके पर संतोष गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, जितेंद्र सिंह, रामचंद्रनाथ मिश्र, बिरेंद्र यादव आदि शामिल थे.