जात-पांत से ऊपर की सरकार चाहिए : मनोज तिवारी

जात-पांत से ऊपर की सरकार चाहिए : मनोज तिवारीफोटो नं-46,47इधर, सांसद सह भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी ने कहा कि जात-पांत से ऊपर की सरकार चाहिए. हर भाई और बहन को बिहार का विकास चाहिए. प्रधानमंत्री का संकल्प है कि जबतक बिहार का विकास नहीं होगा, देश का विकास संभव नहीं है. यह लड़ाई बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

जात-पांत से ऊपर की सरकार चाहिए : मनोज तिवारीफोटो नं-46,47इधर, सांसद सह भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी ने कहा कि जात-पांत से ऊपर की सरकार चाहिए. हर भाई और बहन को बिहार का विकास चाहिए. प्रधानमंत्री का संकल्प है कि जबतक बिहार का विकास नहीं होगा, देश का विकास संभव नहीं है. यह लड़ाई बिहार के पानी और जवानी की है, जिसे बचाने के लिए भाजपा कृतसंकल्प है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को जिताने की अपील मतदाताओं से की. मौके पर सांसद जनक राम, मिथिलेश तिवारी, विजय प्रताप सिंह, काशी नाथ राय, तेजेश्वर मिश्र, अंशु देवी, गणेश सिंह, विजय तिवारी आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हम के जिलाध्यक्ष अजय राय तथा मंच संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रम्हानंद राय ने किया.

Next Article

Exit mobile version