प्रदेश की स्थिति बदतर, परिवर्तन की जरूरत : रामविलास पासवान

प्रदेश की स्थिति बदतर, परिवर्तन की जरूरत : रामविलास पासवान- शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल, कानून-व्यवस्था भी है खास्ताहालफतुहा. प्रदेश की स्थिति बदतर है, यहां परिवर्तन की जरूरत है. उक्त बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने फतुहा हाइस्कूल के मैदान में आयोजित एक जनसभा में कहीं. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

प्रदेश की स्थिति बदतर, परिवर्तन की जरूरत : रामविलास पासवान- शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल, कानून-व्यवस्था भी है खास्ताहालफतुहा. प्रदेश की स्थिति बदतर है, यहां परिवर्तन की जरूरत है. उक्त बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने फतुहा हाइस्कूल के मैदान में आयोजित एक जनसभा में कहीं. उन्होंने कहा कि सूबे में शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल है. कानून-व्यवस्था भी खास्ताहाल है. जब एएसपी सुरक्षित नहीं है, तो आमजन क्या सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में सुई का भी कारखाना प्रदेश में नहीं लगा है. मैं जिन विभागों में मंत्री रहा, सूबे के विकास के लिए भरपूर काम किया. आज तक मेरे ऊपर किसी ने उंगली नहीं उठायी. आज टेलीफोन और मोबाइल हर हाथ में है. यह हमारा देन रहा है. उन्होंने लालू पर प्रहार करते हुए कहा कि मैं यूपीए मंत्रिमंडल में दूसरी बार जब रेल मंत्री बन रहा था, तब लालू प्रसाद ने हमें रोकने का काम किया. लालू प्रसाद जात–पांत की राजनीति कर समाज में द्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अतिपिछड़ा और चाय बेचनेवाले का बेटा आज देश की गद्दी पर बैठा है, तो लोगों को जलन हो रही है. उन्होंने लालू और नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों एक- दूसरे के कट्टर दुश्मन आज हाथ मिलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने ही लालू के राज को जंगल राज कहा था और जेल भेजवाने का काम भी नीतीश का था. उन्होंने फतुहा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि एनडीए जब सत्ता में आयेगी, तो फतुहा को पूर्ण अनुमंडल, रेफरल अस्पताल एवं महिला काॅलेज मिलेगा. सभा की अध्यक्षता फतुहा नगर भाजपा अध्यक्ष रामजी प्रसाद एवं संचालन रालोसपा के प्रदेश नेता मनोज यादव ने किया. सभा को लोजपा के राष्ट्रीय महामंत्री गुप्तेश्वर राय, लोजपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता कुंवर विजय पासवान,चंदन कुमार, मुन्ना सिंह, व्यास राय, कमलेश पासवान, दिलीप पासवान, श्याम बाबू यादव, अनिल चंद्रवंशी, राजबल्लभ यादव, ओम शांति सिंह आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version