दीपिका क्वार्टर फाइनल में, जोशना हारी
दीपिका क्वार्टर फाइनल में, जोशना हारीयूएस ओपन स्क्वॉशनयी दिल्ली. भारत की दीपिका पल्लिकल ने पिछले दो टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन के बाद फॉर्म में वापसी करते हुए अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ जीत दर्ज करके फिलाडेल्फिया में चल रहे यूएस ओपन स्क्वॉश के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. दीपिका ने इंगलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त एलिसन […]
दीपिका क्वार्टर फाइनल में, जोशना हारीयूएस ओपन स्क्वॉशनयी दिल्ली. भारत की दीपिका पल्लिकल ने पिछले दो टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन के बाद फॉर्म में वापसी करते हुए अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ जीत दर्ज करके फिलाडेल्फिया में चल रहे यूएस ओपन स्क्वॉश के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. दीपिका ने इंगलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त एलिसन वाटर्स को 9-11, 11-5, 3-11, 11-1, 11-6 से हराया. भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और एक समय वह 9-6 से आगे थी, लेकिन इसके बाद एलिसन ने लगातार पांच अंक बना कर पहला गेम अपने नाम किया. इसके बाद मैच में लगातार पासा पलटता रहा, लेकिन एलिसन को पीठ दर्द के कारण परेशानी हो रही थी और दीपिका ने इसका पूरा फायदा उठाकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. हालांकि, एक अन्य भारतीय जोशना चिनप्पा को मिस्र की छठी वरीयता प्राप्त ओमनेया अब्देल कावी के हाथों हार झेलनी पड़ी. मिस्र की खिलाड़ी ने केवल आधे घंटे तक चले इस मैच में 12-10, 11-6, 11-5 से जीत दर्ज की. इससे यह भी तय हो गया कि अगले दौर में दो भारतीय खिलाड़ी आमने-सामने नहीं होंगी. कावी अंतिम आठ में दीपिका से भिड़ेंगी.