करुणारत्ने का शतक, श्रीलंका की अच्छी शुरुआत

करुणारत्ने का शतक, श्रीलंका की अच्छी शुरुआतगॉल. सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के शतक से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत करते हुए बुधवार को यहां पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 250 रन बनाये. बायें हाथ के बल्लेबाज करुणारत्ने अब भी 135 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

करुणारत्ने का शतक, श्रीलंका की अच्छी शुरुआतगॉल. सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के शतक से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत करते हुए बुधवार को यहां पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 250 रन बनाये. बायें हाथ के बल्लेबाज करुणारत्ने अब भी 135 रन बना कर क्रीज पर टिके हुए हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर दिनेश चंदीमल 72 रन पर खेल रहे हैं. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 149 रन जोड़ दिये थे. अपना 22वां टेस्ट मैच खेल रहे करुणारत्ने ने अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने अब तक 288 गेंदों का सामना करके 10 चौके और एक छक्का लगाया है. चंदीमल ने 146 गेंदें खेली हैं तथा उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल है. उन्होंने देवेंद्र बिशू की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का जड़ कर अपना नौवां अर्धशतक पूरा किया. श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. करुणारत्ने ने कौशल सिल्वा (17) के साथ पहले विकेट के लिये 56 रन जोड़े. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने हालांकि बेहद धीमी बल्लेबाजी की. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि करुणारत्ने और तिरमाने ने दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी 23 ओवरों में की. हालांकि, तिरिमाने ने 60 गेंदों का सामना करके 16 रन बनाये. इसके बाद करुणारत्ने और चंदीमल ने लगभग तीन रन प्रति ओवर की दर से अपनी साझेदारी आगे बढ़ायी. वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच और देवेंद्र बिशू ने एक-एक विकेट लिया है.

Next Article

Exit mobile version