घरेलू मैदान पर संन्यास लेना चाहता हूं : यूनिस
घरेलू मैदान पर संन्यास लेना चाहता हूं : यूनिसकराची. सचिन तेंडुलकर की तरह पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज यूनिस खान भी अपने घरेलू मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं. यूनिस ने जियो सुपर चैनल से कहा, ‘मैं भी चाहता हूं कि जिस तरह सचिन तेंडुलकर ने अपने परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और कोचों के सामने […]
घरेलू मैदान पर संन्यास लेना चाहता हूं : यूनिसकराची. सचिन तेंडुलकर की तरह पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज यूनिस खान भी अपने घरेलू मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं. यूनिस ने जियो सुपर चैनल से कहा, ‘मैं भी चाहता हूं कि जिस तरह सचिन तेंडुलकर ने अपने परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और कोचों के सामने आखिरी टेस्ट खेला, मैं भी उसी तरह से क्रिकेट को अलविदा कहूं.’ उन्होंने कहा, ‘तेंडुलकर के लिए यह बेहतरीन विदाई रही और मैं भी वैसा ही चाहता हूं. हम पिछले छह साल से अपने देश में नहीं खेल पाये जो अखरता है. हमें एक मुल्क के तौर पर हालात को बदलना होगा, ताकि पाकिस्तान में क्रिकेट हो सके.’ उन्होंने कहा, ‘यदि मुझे अपना आखिरी मैच पाकिस्तान में अपने अजीजों के सामने खेलने का मौका मिला और मेरा साथ देनेवाले मेरे सामने होंगे, तो मैं अपने आंसू नहीं रोक सकूंगा.’ यूनिस ने इंगलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टेस्ट रनों का जावेद मियांदाद का 8882 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.